MEETU CHOPRA

Add To collaction

Law and love-Lekhny post -29-May-2022

 शीर्षक - प्यार और कानून
प्यार किसी कानून का मोहताज़ नहीं,
आज के समय में इसका कोई सम्मान नहीं,

बस बैठे है लोग हर किसी के जज़्बातों से खेलने में,
कमजोर इतने बन  चूका है आदमी कि कानून को बना ले हथियार ये,
छोटी -छोटी भूल को माफ़ ना कर पाते है,
और चले है कानून का सहारा लेने,

प्यार बड़ी ही ज़िम्मेदारी की चीज होती है,
ये आदमी क्या जाने किसी स्त्री के दुख को,
मौका तलाश लेते है उसे मुसीबत समझ छोड़ने का,
फैसला ले लेते हैं कानून के द्वार पर जाने का 
पर ये बेवकूफ क्या जाने उस स्त्री के उपकार को,

इस पवित्र बन्दन में,
 किसी कानून की जरुरत नहीं,
बल्कि एक दूजे को,
 प्रेम और इज़्ज़त देने की पहल करो,

 प्यार के रिश्ते को अपने प्रेम से जोड़ो,
फिर ना करनी पड़ेगी किसी वकील से मुलाक़ात,
फिर ना होगी तुम्हारी तुम्हारे प्यार से कोर्ट में मुलाक़ात।


   20
8 Comments

Priyanka Rani

30-May-2022 05:40 PM

Nice

Reply

बहुत खूब

Reply

Amir

30-May-2022 11:55 AM

bahut khub

Reply